लखनऊ, दिसम्बर 16 -- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए बीसीए और बीबीए पाठ्यक्रम के लिए फीस तय कर दी गई है। इस संबंध में उप कुलसचिव ने सभी संबद्ध संस्थानों को पत्र भी जारी कर दिया है। उप कुलसचिव डॉ. डीपी सिंह ने बताया कि प्रवेश एवं फीस नियमन समिति की 29 अगस्त को हुई बैठक में लिए गए निर्णय़ के तहत शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए निजी क्षेत्र की डिग्री स्तरीय अभियन्त्रण एवं व्यावसायिक संस्थानों में संचालित बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रमों के लिए मानक शुल्क 54,100 निर्धारित की गई है। उप कुलसचिव का कहना है कि यह शुल्क इसी शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रभावी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...