लखनऊ, अगस्त 14 -- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (यूपीटीएसी) 2025 के जरिए बीटेक प्रवेश काउंसलिंग में चौथे चरण का सीट आवंटन जारी कर दिया गया है। इसमें 247 नए छात्रों को सीटें मिली हैं, जबकि 2691 की सीट अपग्रेड हुई और अब तक 31058 छात्रों को सीट आवंटित हो चुकी हैं। यह काउंसिलिंग से हुए अब तक के सर्वाधिक प्रवेश हैं। चौथे चरण के बाद आईईटी लखनऊ, बीआईईटी झांसी, केएनआईटी सुल्तानपुर, सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकरनगर व बांदा की सभी सीटें फुल हो गई हैं। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में 17, बिजनौर में 35, कन्नौज में 64 सीटें ही खाली हैं। वहीं नए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में अपेक्षाकृत अभी काफी सीटें खाली हैं। विश्वविद...