पूर्णिया, सितम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।47 परीक्षा केंद्रों पर जिले में एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2025 शनिवार को आयोजित की गई। सदर अनुमंडल में 43 एवं बायसी अनुमंडल में 4 परीक्षा केन्द्रों पर एकल पारी में 12 से 2 बजे तक परीक्षा हुई। एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में सभी परीक्षाकेन्द्रों पर कुल 10867 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सभी 47 परीक्षा केंद्रों पर कुल 7001 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षाकेन्द्र पर कदाचार के आरोप में परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ। परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में सम्पन्न हो गई। एडीएम रवि राकेश ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त...