कोडरमा, अगस्त 25 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा प्रखंड के चेचाई छतरबार पंचायत भवन में सोमवार को एकीकृत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एचआईवी, सिफलिस, हेपेटाइटिस सहित सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में डॉ. रविकांत कुमार सिंह (चिकित्सा पदाधिकारी, ए.आर.टी. सेंटर, कोडरमा), संजय कुमार (डाटा मैनेजर), चंदन किशोर, सुमिता कुमारी, बबीता कुमारी, सुशील कुमार, आदित्य, इंद्रदेव कुमार, दीपक, कंचन टोप्पो, विजय कुमार समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। शिविर में लगभग 150 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...