लोहरदगा, दिसम्बर 25 -- कुडू, प्रतिनिधि। ग्रामीण आजीविका को सशक्त, टिकाऊ एवं बहुआयामी बनाने की दिशा में लोहरदगा के कुडू प्रखंड में एकीकृत कृषि संकुल के अंतर्गत तीन आजीविका सहायता केंद्र का बुधवार को उद्घाटन किया गया। मौके पर संबंधित अधिकारियों ने बताया कि यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ किसानों, पशुपालकों एवं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इन केंद्रों में निर्मलधारा एकीकृत कृषि संकुल चंदलासो, कोयल झरना एकीकृत कृषि संकुल रोन्हेया, एकीकृत कृषि संकुल विश्रामगढ़ शामिल हैं। इसका मुख्य उद्देश्य कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं वनोपज जैसे आजीविका के विभिन्न क्षेत्रों को एकीकृत रूप से बढ़ावा देना है। प्रत्येक संकुल के अंतर्गत 250 से 300 किसानों का चयन कर ...