रांची, जनवरी 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। षटतिला एकादशी पर हरमू रोड के श्याम मंदिर में बुधवार को उमड़े भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना की। सुबह 5:30 बजे मंगला आरती के बाद कोलकाता से आए फूलों से बाबा श्याम का भव्य शृंगार किया गया। सभी तरह के अनुष्ठान खाटूधाम की परंपरा के अनुसार हुए। दोपहर 12:15 बजे विश्राम आरती के बाद पट लगा दिए गए। शाम 4:30 बजे मंदिर के पट खुल तो भक्तों की भीड़ को देख कतार की व्यवस्था की गई। इसके बाद एकादशी संकीर्तन का मुख्य कार्यक्रम रात 9:30 बजे शुरू हुआ। अखंड ज्योत में भोग लगाकर हर किसी ने सुख-शांति की प्रार्थना की। इसके बाद मंदिर के अन्य श्याम भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। अखंड ज्योत प्रज्वलित होने के बाद भक्तों के बीच प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर गोपाल मुरारका, गौरव अग्रवाल, मनोज खेतान, श्रवण ढांढनिया, अशोक लड...