मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एकादशी के अवसर पर शुक्रवार को गोलारोड स्थित कमलेश्वर नाथ शिव मंदिर में भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथावाचक बाल संत पीयूष गिरि ने बताया कि एकादशी की रात जागरण करने से वैकुंठ की प्राप्ति होती है। आने वाले कार्तिक मास के बारे में बताया कि कार्तिक में सूर्योदय से पहले उठना चाहिए और सात्विक भोजन करना चाहिए। कार्तिक में विशेष रूप से दीपदान करने से बड़े-बड़े पाप नष्ट हो जाते हैं। कार्तिक में भूमि पर शयन करने से परमात्मा की कृपा प्राप्त होती है। कथावाचक ने कहा कि आगामी 31 अक्टूबर को अक्षय नवमी की कथा होगी और दो नवंबर को देवोत्थान एकादशी की कथा सुनाई जाएगी। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...