बक्सर, दिसम्बर 19 -- बोलीं वर्षा इंजीनियरिंग कॉलेज में ध्यान सत्र का आयोजन किया गया तनाव प्रबंधन के व्यावहारिक तरीके से अवगत कराया गया फोटो संख्या 24 कैप्शन - शुक्रवार को इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ वर्षा पांडेय व अन्य। बक्सर, हमारे संवाददाता। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में ध्यान सत्र का सफल आयोजन शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के प्राचार्य डॉ. राम नरेश राय, वर्षा पांडेय व एच राज चौधरी ने की। ध्यान सत्र का संचालन वर्षा पांडेय ने की। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को ध्यान, एकाग्रता, सकारात्मक सोच के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ध्यान, एकाग्रता और सकारात्मक सोच आपस में जुड़े हुए हैं। ध्यान एकाग्रता बढ़ाता है और सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है। जिससे मानसिक स्पष्टता, ब...