भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता करीब पांच दिन तक बंद रहने के बाद शुक्रवार से एक बार फिर मायागंज अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में एक्सरे जांच शुरू हो गई। जांच शुरु हुई तो शुक्रवार की रात करीब आठ बजे तक 53 मरीजों का एक्सरे जांच हो चुका था। गौरतलब हो कि करीब पांच दिन पहले रेडियोलॉजी विभाग के एक़्सरे जांच सेंटर में दोनों एसी खराब हो गये। एसी खराब हुआ तो एक्सरे जांच मशीन बार-बार गर्म होकर बंद होने लगी। लिहाजा उसी दिन से एक्सरे जांच सेवा बंद हो गई। ऐसे में मायागंज अस्पताल में भर्ती मरीज से लेकर इमरजेंसी के औसतन 80 से 90 मरीजों को जांच कराने के लिए सदर अस्पताल या फिर निजी जांच घर जाना पड़ रहा था। वहीं इस बाबत रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सचिन कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात में ही दो नए एसी लग गये तो शुक्रवार की सुबह से ही...