नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- इंटरनेट की दुनिया का विस्तार तेजी से हो रहा है और इसपर मौजूद कंटेंट भी बढ़ता जा रहा है। वेबसाइट्स को सुरक्षा, स्पीड और दमदार कनेक्टिविटी की जरूरत पड़ती है, जिसका ध्यान Cloudflare जैसी कंपनियां रख रही हैं। हालांकि, बीते दिनों Cloudflare डाउन होने के मामले सामने आए और एकसाथ ढेरों वेबसाइट्स ठप हो गईं। आइए आपको बताएं कि यह Cloudflare क्या है और इसकी वजह से इंटरनेट का बड़ा हिस्सा ठप क्यों हो रहा था।आखिर क्या है Cloudflare? Cloudflare दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज में से एक है, जो वेबसाइट्स को सेफ, फास्ट और स्टेबल रखने में मदद करता है। यह वेब इंफ्रास्ट्रक्चर और सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म दुनियाभर में फैले अपने सर्वर नेटवर्क के साथ वेबसाइट्स की स्पीड बढ़ाता है। इसका Content Delivery Network (CDN) वेबसाइट...