प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 5 -- बाघराय थाना क्षेत्र के बूढ़ेपुर गांव निवासी संदीप कुमार, मंजीत कुमार दोनो सगे भाई रहे। हरियाणा में बुधवार को मकान की छत गिरने से दोनों की एकसाथ मौत हो गई थी। गुरुवार को उनका शव गांव लाया गया। शुक्रवार को दोनों भाइयों का शव एकसाथ अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे तो परिजनों में चीत्कार मच गई। श्रृंगवेरपुर गंगा घाट पर दोनों के शव का अंतिम संस्कार किया गया। प्रधान ननकू राम ने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद दी। राजा भैया परिवार की ओर से प्रमुख पति रामचन्द्र सरोज, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुभव यादव गंगा घाट पर पुष्पांजलि देने पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...