चम्पावत, नवम्बर 6 -- टनकपुर। टनकपुर डिग्री कॉलेज में रजत जयंती पर तमाम प्रतियोगिताएं हुई। एकल गायन में कोमल राय पहले स्थान पर रहीं। जबकि नंदिनी दूसरे और दीपक बेलवाल तीसरे स्थान पर रहे। वाद-विवाद में ध्रुव कुमार प्रथम, रिया जोशी द्वितीय अनुष्का महर तृतीय स्थान स्थान पर रही। एकल लोक नृत्य में दीपा चंद, मुस्कान और तनुजा बिष्ट पहले तीन स्थान पर रहे। निबंध में मनीष, मुस्कान व रूमाइशा परवीन और कविता पाठ में नंदिनी, ईशिका और अनुष्का अव्वल रहे। प्राचार्य डॉ० अनुपमा तिवारी ने सभी को सम्मानित किया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...