चंदौली, दिसम्बर 21 -- धानापुर। शहीद हीरा सिंह राजकीय पीजी कॉलेज धानापुर में शनिवार को कामता प्रसाद विद्यार्थी सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित सुशासन के महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता तथा उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विजयलक्ष्मी सिंह प्रथम और एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उत्कर्ष सिंह को मिला। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ध्रुव भूषण सिंह ने छात्रों को सुशासन के महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ. प्रवेश कुमार सिंह, डॉ. संदीप कुमार यादव, डॉ. प्रशांत मिश्रा, डॉ. प्रदीप वर्मा, डॉ. पूनम निर्मल, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. प्रवेश कुमार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...