भभुआ, अगस्त 27 -- बेटा-बेटी को पढ़ाकर बेहतर करने के लिए हैदराबाद में पिता करता है काम अभय की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो इसलिए अजय ने ऋण पर खरीदी थी बाइक (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोनहन थाना क्षेत्र के तमाढ़ी गांव के छात्र अभय कुमार की मौत के साथ परिजनों की उम्मीद के सपने दफन हो गए। एकलौते बेटे की मौत के साथ ही अजय चौधरी के घर का चिराग बुझ गया। मृतक के पिता अजय हैदराबाद की प्राइवेट कम्पनी में इसलिए काम करते थे, ताकि उनका बेटा-बेटी पढ़ सके। अभय की पढ़ाई में कोई बाधा न आए इसलिए उसके पिता ने ऋण पर बाइक खरीदकर बेटे को कोचिंग पढ़ने जाने के लिए दी थी। वहअभय को अच्छी शिक्षा दिलाकर अफसर बनाना चाहते थे। परिजनों ने बताया कि अजय चौधरी फिलहाल हैदराबाद में हैं। उन्हें अभय की मौत की खबर दी गई है। वह वहां से विमान सेवा से आ रहे हैं। शाम तक उनके आने की...