चाईबासा, सितम्बर 27 -- चाईबासा। आसरा संचालित एवं कल्याण विभाग द्वारा प्रायोजित एकलव्य विद्यालय तोर सिंदरी में जयपाल सिंह मुंडा सभागार में अभिभावकों की बैठक की गई। इस अवसर पर आसरा के संस्थापक शिवकर पूर्ति ने अभिभावकों को विद्यालय के नियमों की जानकारी दी तथा अनुशासन का अनुपालन करने का अनुरोध किया क्योंकि विद्यालय 27 सितंबर से 28 अक्तूबर तक दुर्गा पूजा, दीपावली छठ पर्व आदि के लिए एक माह के लिए छुट्टी रहेगी। बैठक में सभी अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों की भी उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...