लोहरदगा, मई 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय कुजरा, लोहरदगा की छात्राओं ने झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल और जिले का नाम गौरवान्वित किया है। स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। सभी छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की। प्रार्थना कुमारी ने 92.80 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वाति सुमन मुंडा 92.40 फीसदी अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं। जबकि राधिका कुमारी पातर ने 91.20 फीसदी अंक लाकर तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त पूनम कुमारी ने 91 फीसदी और चांदनी कुमारी ने 90.80 फीसदी अंक प्राप्त कर क्रमशः चौथे और पांचवे स्थान पर अपना स्थान सुनिश्चित किया। डायरेक्टर डा करुणा शर्मा और प्राचार्या अमृता मिश्रा ने सभी शिक्षकों और छात्राओं ...