हल्द्वानी, अगस्त 26 -- हल्द्वानी। श्री बालकिशन देवकी जोशी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट मंगलवार को वेंडी क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। पहले मैच में एकलव्य क्रिकेट अकेडमी ने डीपीएस रुद्रपुर को कड़े मुकाबले में दो रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एकलव्य क्रिकेट अकेडमी की टीम ने निर्धारित ओवरों में 121 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में, लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीपीएस रुद्रपुर की टीम 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मैच के मुख्य अतिथि योगेश जोशी और प्रमोद पांडे रहे। चार विकेट झटकने वाले विवेक बिष्ट को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, मयंक वर्मा को फाइटर ऑफ द मैच और देवांश को बेस्ट बैटर का अवॉर्ड दिया गया। मैच के दौरान धर्मानंद जोशी, तनुजा जोशी, डॉ. विकल बावड़ी, महेंद्र सिंह मेहरा, जसबीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...