मैनपुरी, अक्टूबर 27 -- परिषदीय स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर बनाने में जुटी बीएसए दीपिका गुप्ता के प्रयासों को जिले के खंड शिक्षाधिकारियों द्वारा पलीता लगाया जा रहा है। शासन के निर्देश पर 10 अक्तूबर को बीएसए ने सभी बीईओ को पत्र लिखा और निर्देश दिए कि अंतजनपदीय स्थानांतरण एवं समायोजन के दौरान एकल और शिक्षकविहीन हुए जिन स्कूलों में पढ़ाई बाधित हुई है, उन सभी स्कूलों में शासनादेश का पालन करवाते हुए शिक्षकों को कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण करवा दिया जाए। लेकिन 17 दिन बाद भी बीईओ द्वारा बीएसए के आदेश को कोई तवज्जों नहीं दी जा रही है। बीएसए ने बीईओ को पत्र लिखकर जानकारी दी कि स्वेच्छा से अंतजनपदीय स्थानांतरण एवं समायोजन किए गए थे जिसमें पात्र शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को शासनादेश के तहत विषय, कैडर तथा पदनाम का परीक्षण करने के बाद कार्यमुक्त और...