अररिया, अगस्त 27 -- भरगामा गोदाम प्रबंधक कई बार कर चुके हैं शिकायत, चार बार मिला शोकॉज, बावजूद सुधार नहीं समय से खाद्यान्न की नहीं हो रही आपूर्ति, अधिकारी मौन अररिया, निज प्रतिनिधि अररिया जिले में इन दिनों पीडीएस दुकान के माध्यम से गरीबों को वितरित किये जा रहे खाद्यान्न में मनमानी चरम पर है। लाभार्थीयो को समय से खाद्यान नहीं मिल रहा है। इस कारण पीडीएस दुकानदार और लाभार्थियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के साथ कहासुनी की शिकायत अक्सर सुनने को मिलती रहती है। अधिकारियों की अनदेखी और डीएसडी ठेकेदार की उदासीनता का खामियाजा गरीब लाभार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे तो कमोवेश जिले के सभी प्रखंडों से समय से खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं होने की शिकायत मिलती रहती है मगर ताजा मामला भरगामा प्रखंड से जुड़ा है। बताया जाता है कि है कि यहां डीएसडी ठेकेदार की के क...