नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- पिछले कुछ सालों में कार मालिकों के बीच मंथली कार इंश्योरेंस का चलन तेजी से बढ़ रहा है। अब लोग सालाना एक साथ भारी भरकम अमाउंट देने के बजाय हर महीने छोटे-छोटे हिस्सों में प्रीमियम देना पसंद कर रहे हैं। इसका कारण सिर्फ पैसा बचाना नहीं, बल्कि इसे अपने मासिक बजट के हिसाब से मैनेज करना है। आइए आसान तरीके से समझते हैं कि ऐसा चलन क्यों तेजी से बढ़ रहा है? यह भी पढ़ें- 2026 में मारुति लॉन्च करेगी ये 4 धांसू कार, जनवरी में आएगा पहला मॉडल1- आसानी लगता है मंथली प्लान पिछले समय तक इंश्योरेंस का पूरा प्रीमियम एक साथ देना होता था, जो कभी-कभी 15,000 या उससे ऊपर भी जा सकता है। ऐसा भारी भुगतान एक बार में करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता, लेकिन मंथली प्लान में वही रकम को छोटे हिस्सों में बांट दिया जाता है, जैसे हर महीने 1,000 रुपय...