नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- अगर आप भी Vivo या फिर iQOO का स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। वीवो ने अब ऑफिशियल कंफर्म कर दिया है कि वह भारत में OriginOS 6 अपडेट जारी करेगा। यह बड़ा सॉफ्टवेयर अपग्रेड एंड्रॉयड 16 ओएस लेकर आया है और ब्रांड की पिछली ग्लोबल कस्टम स्किन, FuntouchOS से अलग है। तो आइए जानते हैं आने वाले अपडेट से क्या उम्मीद कर सकते हैं...Vivo OriginOS 6 की इंडिया रिलीज टाइमलाइन गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हाल ही में एक टीजर में, कंपनी ने OriginOS 6 के लिए 15 अक्टूबर 2025 की लॉन्च डेट की पुष्टि की। यह रिलीज को बड़े ग्लोबल रिलीज के अनुरूप बनाता है, जो भी उसी तारिख के लिए निर्धारित है। याद दिला दें कि Vivo और iQOO ब्रांड के डिवाइस पहले वैश्विक बाजार में FuntouchOS के साथ आते थे, जबकि OriginOS प्लेटफॉर्म ब्र...