नई दिल्ली, अगस्त 7 -- Realme स्मार्टफोन चला रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जल्द ढेर सारे रियलमी स्मार्टफोन एकदम नए जैसे हो जाएंगे, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रियलमी जल्द अपने कई फोन्स के लिए लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट रिलीज करने वाली है। के लिए जोर-शोर से काम कर रही है। बता दें कि गूगल आमतौर पर अक्टूबर के आसपास एंड्रॉयड ओएस का नया वर्जन रिलीज करता है, लेकिन इस साल एंड्रॉयड 16 काफी पहले, जून में ही आ गया। यह गूगल पिक्सेल के लिए पहले से ही उपलब्ध है। अब रियलमी समेत अन्य ब्रांड भी अपने एलिजिबल डिवाइसेज के लिए यह अपडेट जारी करना शुरू कर देंगे। अगर आप रियलमी का फोन चला रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि आपके फोन में नया अपडेट मिलेगा या नहीं और नया अपडेट अपने साथ कौन-कौन से नए फीचर लेकर आएगा, तो चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...रियलमी एंड्रॉय...