उन्नाव, नवम्बर 2 -- उन्नाव,संवाददाता। भगवंतनगर विधानसभा के कुल्हा गांव में रविवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता और देशभक्ति का रंग छाया रहा। अभिनव क्रांति समिति और सरदार पटेल सेवा आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में 'एकता संदेश यात्रा' का आयोजन हुआ, जिसमें समाजवादी पार्टी के नेताओं सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। ग्राम कुल्हा से शुरू हुई एकता संदेश यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव पहुंचे। उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। यात्रा के दौरान लोगों ने 'एकता में ही शक्ति है' और 'सरदार पटेल अमर रहें' जैसे नारों से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। यात्रा कुल्हा, रूझेई, टेेढ़ा, धानीखेड़ा, पाटन और पटेल चौराहा होते हुए संदोही देवी ...