फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर देशभर में चल रहे पदयात्रा अभियान के तहत मंगलवार को बल्लभगढ़ में एकता और सद्भावना को समर्पित यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा राष्ट्र की एकता, अखंडता और सेवा भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने किया। पदयात्रा सेक्टर तीन, रॉयल फार्म (जाट धर्मशाला के निकट) से तिगांव रोड होते हुए अटल ऑडिटोरियम, बल्लभगढ़ तक पहुंची। कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और नेतृत्व में देशभर में एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को सशक्त बनाने के लिए एकता मार्च का आयोजन किया जा रहा। यह राष्ट्रव्यापी अभियान 25 दिसंबर तक देश के प्र...