बोकारो, जून 2 -- बोकारो। चीराचास में बैंक ऑफ़ इंडिया इम्पलाइज यूनियन बोकारो अंचल के सदस्यों का एक दिवसीय बैठक रविवार को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। बैठक का शुभारंभ अध्यक्ष एस के अदक, महासचिव दिनेश झा लल्लन, उप महसचिव एस एन दास, कोषाध्यक्ष प्रदीप झा ने संयुक्त रूप से किया। महासचिव दिनेश झा लल्लन ने कहा आज तक मजदूरों को अपना कोई भी हक बिना संघर्ष किया प्राप्त नहीं हो पाया है। आज फिर से ऐसी स्थिति उत्पन्न की जा रही है। बैंकों में आए दिन ग्राहकों व कर्मचारी दोनों को जूझना पड़ रहा है। इस सब के पीछे बैंकों में कर्मचारी संवर्ग में बहाली नहीं होने के साथ आम सदस्यों में अपने हितार्थ ज्ञान व समझदारी का अभाव भी एक बड़ा कारण है। उन्होंने बताया कि अनेकों विषम परिस्थितियों के बावजूद संगठन लगातार अपने सदस्यों से संबंधित समस्याओं के निर...