सिमडेगा, अक्टूबर 11 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। विहिप का दो दिवसीय प्रांतीय सत्संग प्रशिक्षण वर्ग शनिवार को आनंद भवन में शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण के चित्र के समीप दीप प्रज्वलन कर की गई। उद्घाटन के अवसर पर विहिप जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने कहा कि प्रांत स्तर के प्रशिक्षण वर्ग के लिए जिला का चयन होना गौरव की बात है। उन्होंने कहा समाज को संगठन, संस्कृति और राष्ट्र के प्रति जागरूक करने में वर्ग सहायक सिद्ध होगा। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विहिप के केंद्र सत्संग सह प्रमुख अच्युतानंद जी ने कहा कि सत्संग वह माध्यम है जिसके द्वारा व्यक्ति न केवल आत्मिक शांति प्राप्त करता है, बल्कि ईश्वर की प्राप्ति का मार्ग भी पाता है। उन्होंने कहा कि सत्संग से मनुष्य के विच...