चित्रकूट, दिसम्बर 23 -- चित्रकूट। संवाददाता राजापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को सुबह खेत में कंडे पाथने गई किशोरी पर युवक ने धारदार हथियार से वार किया। जिससे किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। किशोरी के पिता ने थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि कंडा पाथने पहुंची बेटी के साथ गांव के युवक ने छेड़खानी का प्रयास किया। विरोध करने पर धारदार हथियार से गले में वार कर दिया। घायल किशोरी को सीएचसी राजापुर से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां से परिजन अपनी स्वेच्छा से बेहतर इलाज के लिए मंझनपुर कौशांबी ले गए हैं। एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने एकतरफा प्रेम में वारदात को अंजाम दिया है। युवक पड़ोस का रहने वाला है। मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में सीओ राजापुर राजकमल की अगुवाई में स्वाट, सर्विलांस के साथ पुलिस को लगाया गया है।...