पटना, जनवरी 24 -- गोपालपुर थाना क्षेत्र के बेरिया गांव में एक दुस्साहसिक घटना सामने आई है। एकतरफा प्यार में पागल पार्षद पुत्र आदित्य कुमार ने 17 वर्षीय किशोरी को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान छह दिन बाद शुक्रवार को किशोरी की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि आरोपित काफी समय से किशोरी को परेशान कर रहा था। बात नहीं मानने पर उसने पहले जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस संबंध में गोपालपुर पुलिस केस दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। इसी बीच आदित्य कुमार (22) ने शुक्रवार को सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपित युवक स्थानीय बैरिया पार्षद शम्भू पासवान का पुत्र है l किशोरी के परिजन फुलवारीशरीफ के अब्दुल्लाहचक में किराए के मकान में रहते हैं। पिता मजदूरी करते हैं। किशोरी बेरिया गांव में अपने ननिहाल में रहकर 10वीं कक्ष...