बिहारशरीफ, दिसम्बर 28 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखण्ड के जहानाबाद रोड में रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नए कार्यालय का उद्घाटन जिलाध्यक्ष सतेंद्र मुकुट, बख्तियारपुर विधायक अरुण शाह और प्रखंड अध्यक्ष शशि कपूर ने संयुक्त रूप से किया। वक्ताओं ने पार्टी संस्थापक रामविलास पासवान और बाबा साहेब अंबेडकर को नमन किया। प्रखंड अध्यक्ष शशि कपूर ने कहा कि चिराग पासवान के एनडीए में रहने से बिहार में विकास कार्यों में तेजी आई है। मौके पर गजेंद्र पासवान, अजीत पासवान, नरेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...