देवरिया, दिसम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। थाना मदनपुर एवं एकौना थाने पर तैनात सभी विवेचकों का शनिवार को मदनपुर थाने में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनन्द कुमार पाण्डेय ने ओआर(अर्दली रूम) किया। जिसमें उन्होने लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की एवं उसे निस्तारण के निर्देश भी दिए। अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक विवेचक से उनकी लंबित विवेचनाओं का विस्तृत विवरण लिया और विवेचनाओं को निस्तारित करने के लिए निर्धारित समय-सीमा का पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विवेचनाओं में पारदर्शिता बनाए रखें और सभी मामलों का निस्तारण साक्ष्य और तथ्यों के आधार पर ही करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...