श्रावस्ती, जून 11 -- श्रावस्ती। पुलिस लाइन में मंगलवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने रिजर्व पुलिस लाइन पहुंच कर परेड की सलामी ली। साथ ही परेड का निरीक्षण कर खामियों को दूर कराने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार व स्टोर, आगामी ट्रेनिंग के लिए बैरक में संसाधनों की स्थिति का मूल्यांकन किया। साथ ही परिसर में बैरक व आवासीय परिसर के आसपास साफ सफाई रखने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को जरूरी निर्देश दिया। वहीं एएसपी ने परेड ग्राउंड के निर्माण व लेवलिंग कार्य का भी अवलोकन कर उसकी प्रगति का जायजा लिया। साथ ही समय से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। आदेश कक्ष में गार्द रजिस्टरों की जांच की तथा ड्यूटी पर तैनात कर्मि...