अमरोहा, दिसम्बर 20 -- एएसपी अखिलेश भदौरिया ने शुक्रवार रात थाना नौगावां सादात का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव, ड्यूटी रजिस्टर, मालखाना, हवालात, मिशन शक्ति केंद्र आदि का गहन अवलोकन किया गया तथा व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखने को लेकर दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण में एएसपी ने सीसीटीएनएस प्रणाली के तहत पंजीकृत अभियोगों की प्रविष्टि, अद्यतन स्थिति, समयबद्ध निस्तारण तथा डाटा की शुद्धता की जांच की। संबंधित कर्मचारियों को सीसीटीएनएस पर समस्त कर्रवाई समय से एवं त्रुटिरहित रूप से अंकित करने के निर्देश दिए। साथ ही थाना स्तर पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर साइबर अपराधों से संबंधित प्राप्त शिकायतों की कार्रवाई, आवेदनों के निस्तारण एवं जनसामान्य को साइबर जागरूकता प्रदान करने की स्थिति की समी...