गिरडीह, दिसम्बर 31 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के कोदम्बरी गांव निवासी किसान रामकृष्ण वर्मा के पुत्र पवन कुमार वर्मा के सीजीएल परीक्षा के माध्यम से एएसओ (सहायक अनुभाग अधिकारी) पद पर चयनित होने पर बुधवार को गांव व क्षेत्र में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। एक साधारण किसान परिवार से आने वाले वर्मा ने कड़ी मेहनत और लगन के बल पर यह सफलता हासिल की है, जिससे क्षेत्र में खुशी है। स्वागत जुलूस कोदम्बरी चौक से प्रारंभ होकर हीरोडीह क्षेत्र का भ्रमण किया। लोगों ने जगह-जगह उनका अभिवादन किया। समारोह में जमुआ विधायक मंजु कुमारी, मुखिया चमेली देवी, मुखिया प्रतिनिधि रामकृष्ण वर्मा, उपमुखिया सावित्री देवी, जितेंद्र शर्मा, राजेंद्र वर्मा, डॉ. अशोक कुमार वर्मा, कैलाश वर्मा, भरत पंडित, संपूर्ण सिंह, राजू वर्मा, संतोष वर्मा, विजय वर्मा सहित बड़ी...