लखनऊ, दिसम्बर 19 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता एएमसी (आर्मी मेडिकल कोर) सेंटर एंड कॉलेज के नंबर-2 तकनीकी प्रशिक्षण विंग में उत्साह और गर्व का माहौल रहा। यहां क्लास फिफ्थ नर्सिंग असिस्टेंट के रूप में अपना कठिन प्रशिक्षण पूरा करने वाले 115 रंगरूटों की शानदार शपथ ग्रहण परेड आयोजित हुई। इस समारोह के साथ ही ये युवा जांबाज भारतीय सेना की औपचारिक सेवा का हिस्सा बन गए। इस भव्य परेड का निरीक्षण नंबर 2 तकनीकी प्रशिक्षण विंग के कमांडर ब्रिगेडियर ऋषिराज एन. वर्मा ने किया। परेड के दौरान रंगरूटों के अनुशासन और तालमेल को देखकर उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध हो गया। परेड कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल थॉमस कुरियन के नेतृत्व में आयोजित इस औपचारिक ड्रिल ने सेना के उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और समन्वय की जीवंत झलक पेश की। समारोह के दौरान उप कमांडर कर्नल जे.के. शर्मा ने सभी 115 र...