अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विवि के राइंडिंग क्लब ने ईएफआई द्वारा गाजियाबाद में आयोजित यूपी लेवल हॉर्स शो और गाजियाबाद हॉर्स शो में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 24 मेडल जीतकर रिकॉर्ड बनाया है। एएमयू राइर्ड्स ने आठ गोल्ड, सात सिल्वर और नौ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी राइडिंग क्लब के मुबाशिर जमा ने चार गोल्ड दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज जीते जबकि राइडिंग क्लब के दूसरे खिलाड़ी कृष्णकांत ने तीन गोल्ड दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज अपने नाम किया। राइडिंग क्लब के मुतैयब ने एक गोल्ड एक सिल्वर और एक ब्रान्ज मेडल अपने नाम किया। रफी ने एक सिल्वर मेडल वादोद इर्तजा ने एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल, खिलाड़ी अम्मार ने एक ब्रॉन्ज जीतकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी राइडिंग क्लब का नाम रोशन किया। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिव...