अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़। एएमयू में स्वास्थ्य और पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए साइक्लिंग राउंड का आयोजन किया गया। साइक्लिंग राउंड मो़हसिनुल मुल्क हॉल से शुरू होकर विश्वविद्यालय परिसर तक हुई। इसमें छात्रों, कर्मचारियों और विश्वविद्यालय प्रशासन के सदस्यों ने भाग लिया। रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और साइक्लिंग को पर्यावरण के अनुकूल, टिकाऊ परिवहन का साधन बताते हुए इसके महत्व पर जोर दिया। हॉल के प्रोवोस्ट प्रो. मोहम्मद नसीम खान, वार्डन, स्टाफ और छात्रों ने भी इसमें सक्रियता दिखाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...