अलीगढ़, सितम्बर 3 -- अलीगढ़। जेएन मेडिकल कॉलेज के नेत्र बैंक द्वारा चलो संकल्प लें, विषय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत छह सितंबर को सुबह साढ़े आठ बजे नेत्रदान जागरूकता पदयात्रा आयोजित होगी, जिसका नेतृत्व एएमयू कुलपति प्रो. नइमा खातून करेंगी। नेत्र बैंक के सहप्रभारी डॉ. मोहम्मद साकिब ने बताया कि पदयात्रा जेएन मेडिकल कॉलेज से प्रारंभ होकर बाब-ए-सैयद गेट तक निकलेगी। नेत्र विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एके अमिताभ व नेत्र बैंक के प्रभारी प्रो. जिया सिद्दीकी ने नेत्रदान के प्रचार-प्रसार में सामूहिक भागीदारी पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...