अलीगढ़, अगस्त 27 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के बेगपुर से एएमयू प्रोफेसर के पिता के घर से लाखों के जेवरात और रुपए चोरी हो गए। वह घर से बाजार गए थे। किराएदार पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। बेगपुर निवासी लियाकत अली ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उनकी बेटी एएमयू में असिस्टेंड प्रोफेसर है। छह माह पहले उनके घर पर किराएदार आया था। वह परिवार संग घर से बाजार गए थे। घर पर किराएदार था। इसी बीच आरोपी किराएदार ने अलमारी में रखे पांच हजार रुपए की नगदी और दो सोने के सिक्के पार कर दिए। वह घर लौटे तो रुपए गायब थे। पूछताछ की तो उसने मना कर दिया। इसके बाद फिर से अलमारी में रुपए रखे तो आरोपी ने फिर से चोरी कर लिए। इसी बीच आरोपी घर से फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अमन निवासी जीवनगढ़ और सुनार इमरान ...