अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एनआईआरएफ रैंकिंग के टॉप-10 में स्थान बनाने वाले एएमयू के विधि में अनियमितताएं सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एलएलबी में बीसीआई द्वारा 120 सीटें एएमयू कैंपस में हैं। जबकि विवि में 189 सीटों पर प्रवेश लिया गया है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का शताब्दी से भी अधिक पुराना विधि संकाय देश के प्रमुख विधि शिक्षण संस्थानों में गिना जाता है। वर्ष 1891 में स्थापित यह संकाय विश्वविद्यालय की बुनियादी संरचना का हिस्सा है। पांच वर्षीय एकीकृत बीए एलएलबी (ऑनर्स), एलएलएम जैसे पाठ्यक्रम संचालित करता है। लेकिन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान प्रवेश, परीक्षाओं और प्रशासनिक प्रक्रियाओं में कथित गंभीर अनियमितताओं ने इसकी साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन आरोपों से बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के नियमों के पालन...