धनबाद, सितम्बर 28 -- बरोरा, प्रतिनिधि। एएमपी कोलियरी में इलेक्ट्रिशियन पद पर कार्यरत 46 वर्षीय सनोज कुमार पासवान का निधन शनिवार तड़के केंद्रीय अस्पताल धनबाद में हो गया। मृतक का आवास मधुबन, परसबनिया और पैतृक निवास जहानाबाद (बिहार) है। बताया जाता है कि 26 सितंबर को ड्यूटी के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। घरेलू उपचार से सुधार नहीं होने पर परिजन उन्हें शनिवार की सुबह अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित परिजन मृतक का शव लेकर एएमपी कोलियरी कार्यालय पहुंचे और विधवा पत्नी को नियोजन देने की मांग पर अड़े रहे। सूचना पाकर बाघमारा विधायक सह यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) के केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न महतो समेत यूनियन प्रतिनिधि व आसपास के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंचे। दोपहर दो बजे शुरू हुई वार्ता में विधायक और यू...