प्रयागराज, जुलाई 10 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय का ऐतिहासिक एएन झा छात्रावास से छात्रों का शिफ्टिंग शुरू हो गया है। एएन झा छात्रावास कभी आइएएस-पीसीएस की फैक्ट्री कहा जाता था। पिछले कुछ वर्षों से इसमें शोध छात्रों का ही आवंटन होता था। इस पुराने छात्रावास की स्थिति काफी खराब हो गई थी। यहां तक कि इसमें सीवर की व्यवस्था की बिगड़ गई थी। पुरा छात्रों ने जर्जर भवन और शौचालयों की खराब स्थिति को लेकर इविवि प्रशासन से कई बार शिकायत भी की थी। इस बीच विश्वविद्यालय की ओर से छात्रावास का निरीक्षण किया गया और पाया गया कि इसकी मरम्मत की जरूरत है। ऐसे में छात्रावास को खाली कराने का निर्णय लिया गया है। इनको पीसीबी सहित अन्य छात्रावासों में शिफ्ट किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...