गंगापार, सितम्बर 11 -- तहसील क्षेत्र के परानीपुर गांव स्थित एएनएम सेंटर के जर्जर भवन का जल्द कायाकल्प होगा। प्रमुख उरुवा के निर्देश पर गुरुवार को जेई प्रदीप कुमार की अगुवाई में टीम एएनएम सेंटर पहुंची। जर्जर भवन के सामने जमीन की नापजोख कर कितना धन खर्च होगा इसकी रिपोर्ट देगी। सामाजिक कार्यकर्ता राहुल मिश्र ने चार दशक से जर्जर पड़े एएनएम सेंटर की व्यथा स्थानीय अधिकारियों व सीएमओ को दे रखी थी। इस मामले को ब्लॉक प्रमुख ने भी संज्ञान में लेते हुए डीएम सहित अन्य संबधित से वार्ता कर जर्जर एएनएम सेंटर को बनवाने के लिए बात की तो डीएम व अन्य अधिकारियों ने हामी भर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...