मिर्जापुर, जनवरी 20 -- पटेहरा। विकास खंड क्षेत्र के पटेहरा खुर्द गांव में बने एएनएम सेंटर के मरम्मत के नाम पर 2.65 लाख रुपये का गबन का मामला प्रकाश में आया है। फर्जी फोटो अपलोड कर जर्जर एएनएम सेंटर मरम्मत के लिए ग्राम पंचायत के खाते से धनराशि निकाल ली गई। इस मामले में दोषी सचिव को ठहराया गया है। सीएम फेलो देवेंद्र कुमार दीक्षित की जांच में इस मामले का खुलासा हुआ। पटेहरा खुर्द में तैनात सचिव पर इसके पूर्व गढ़वा गांव में दस लाख से अधिक गबन का आरोप जांच में पाया गया था। सीएम फेलो देवेंद्र कुमार दीक्षित ने बताया कि पटेहरा खुर्द में बने एएनएम सेंटर की मरम्मत के नाम पर तीन माह पूर्व फर्जी फोटो अपलोड कर 2.65 लाख रुपये ग्राम पंचायत के खाते से निकाल लिया गया, मरम्मत के नाम पर खिड़की और दरवाजे लगवा दिए गए। वहीं, भवन जर्जर ही है। सचिव ने आठ मई 2025 को...