पीलीभीत, सितम्बर 6 -- एनएनम और आशा कार्यकर्ता के बीच रार का मामला डीएम के पास पहुंच गया। ऐसे मं जहां बच्चों का टीकारण नहीं हो सका तो वहीं डीएम से निर्देश मिलने के बाद सीएमओ काफी खफा दिखाई दिए। सीएमओ के आदेश पर एमओआईसी ने आशा और एनएनएम को बुलाकर बयान दर्ज किए है। वहीं प्रधान ने इसको लेकर अपने भी बयान दर्ज कराए है। तहसील क्षेत्र के गांव ढका में इस समय एक आशा कार्यकर्ता और एएनएम के बीच काफी रार चल रही है। रार के चलते ही गांव में टीकाकरण का काम भी प्रभावित हो रहा। आशा बच्चों को लेकर जब नहीं गई तो टीकाकरण भी नहीं हो सका। आशा कार्यकर्ता की जिद के चलते एएनएम ने डीएम के पास शिकायत कर दी। इसके बाद सीएमओ भी हरकत में आ गए। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी एमओआईसी डॉ. मनीष राज शर्मा से ली। वहीं एएनएम से भी जानकारी लेकर नाराजगी को जताया। प्रभारी चिकिक्स...