कटिहार, दिसम्बर 25 -- कटिहार निज संवाददाता फसिया टोला स्थित अधीन अजब लाल मांझी चिल्ड्रेंस अकैडमी में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री सदर विधायक तार किशोर प्रसाद, अनिल चमड़िया,विवेन सरकार, संजीव माहेश्वरी, संतोष गुप्ता, रेनू तिवारी तथा विद्यालय के प्राचार्य विकास चटर्जी एवं रचना सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया था। मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद आवश्यक है। खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने खेलकूद शिक्षक शिव शंकर झा के प्रयासों के सराहना की। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, शतरंज, बैडमिंटन सहित विभिन्न एथल...