मुंगेर, अक्टूबर 11 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत चार वर्षीय सीबीसीएस पाठ्यक्रम के एईसी -4 पेपर के लिए अब एक राज्यस्तरीय सार्वभौम सिलेबस तैयार किया जाएगा। इस ऐतिहासिक पहल में मुंगेर विश्वविद्यालय को प्रमुख भूमिका निभाने का अवसर मिला है। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार (क्षेत्रीय निदेशालय, पटना) के निर्देशानुसार, बिहार राज्य के छह विश्वविद्यालयों के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक को पाठ्यक्रम निर्धारण समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। इनमें पटना विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय शामिल हैं। यह बैठक 13 अक्टूबर 2025 को क्षेत्रीय निदेशालय, पटना में आयोजित होगी। मुंगेर विश्वव...