बगहा, जनवरी 20 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय बिहार लोक सेवा आयोग की सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (एईडीओ) की परीक्षा के लिए जिले के 24 केंद्रों का चयन किया गया है। उक्त प्रतियोगिता परीक्षा 10 से 15 जनवरी के बीच ही प्रस्तावित थी। हालांकि अब आयोग ने तिथि में परिवर्तन कर दिया है। अब उक्त परीक्षा अप्रैल में प्रस्तावित की गई है। इसी के साथ आयोग ने एक बार फिर से चयनित परीक्षा केंद्रों के आवासन क्षमता को संपुष्ट करने का निर्देश दिया है।सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (एईडीओ) की प्रतियोगिता परीक्षा अब अप्रैल में आयोजित की जाएगी। बीपीएससी ने परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी है। इसके अनुसार एईडीओ की प्रतियोगिता परीक्षा 14,15,17,18,20 व 21 अप्रैल को आयोजित होगी। परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होगी। प्रत्येक चरण दो-दो दिन का होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...