फिरोजाबाद, नवम्बर 3 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के संबंध में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सोमवार की देर शाम बैठक ली। इसमें ईआरओ, एईआरओ को जरूरी दिशा निर्देश दिए। एईआरओ जसराना और टूंडला के अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई के आदेश जारी किए। कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में ईआरओ, एईआरओ से विशेष प्रगाण पुनरीक्षण अभियान के संबंध में प्रश्न किया। प्रक्रिया संबंध में आधे से अधिक एईआरओ संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। जिला अधिकारी ने कहा कि इस प्रक्रिया के संबंध में आप सब समस्त जानकारी से भली भांति अवगत हो जाएं जिससे इस प्रक्रिया में किसी प्रकार का कोई त्रुटि न हो। इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके। इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही अगर करता हुआ पाया या किसी की तरफ से कोई लापरवाही देखी गई तो उस पर क...