लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 22 -- लखीमपुर, संवाददाता। परिषदीय व पीएमश्री स्कूलों में स्थापित स्मार्ट क्लास संचालन के लिए एआरपी व डायट मेंटर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। दो दिवसीय यह प्रशिक्षण डायट में सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। बीएसए ने सभी एआरपी से प्रशिक्षण में समय पर पहुंचने को कहा है। आईसीटी स्मार्ट क्लास संचालन के लिए यह प्रशिक्षण सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। इसमें मास्टर ट्रेनर भी शामिल होंगे। प्रशिक्षण के बाद एआरपी शिक्षकों को स्मार्ट क्लास से पढ़ाना सिखाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...