अमरोहा, जून 3 -- नेशनल हाईवे पर धड़ल्ले से निजी वाहनों में सवारियां ढोकर संचालक शासन को हर महीने लाखों रुपये राजस्व का चूना लगा रहे हैं। एआरटीओ प्रर्वतन महेश शर्मा के नेतृत्व में नेशनल हाईवे पर निजी वाहनों से डग्गामारी करने वालों के खिलाफ सोमवार को दो टीमें गठित कर अभियान चलाया गया। दूसरी टीम की कमान संभाल रहे पीटीओ सुधीर सिंह ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाया। इसमें बिना फिटनैस कराए और टैक्स जमा किए कार्मशियल उपयोग करने वाले निजी वाहनों की चेकिंग की गई। नेशनल हाईवे पर बृजघाट से गजरौला, गजरौला से जोया और मुरादाबाद की सीमा तक चलाए गए अभियान से संचालकों में हड़कंप मच गया। अभियान में एआरटीओ ने ईको, अर्टिगा समेत डग्गामारी कर रहे 12 वाहनों को मौके पर ही पकड़कर सीज कर दिया। एआरटीओ ने बताया कि निजी वाहनों में सवारियां ढोकर संचाल...